रामघाट रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में जैन मिलन वर्द्धमान ,अलीगढ़ नगर के अध्य्क्ष मोहित जैन ,मंत्री मयंक जैन ,संयोजक प्रशान्त जैन ,राजा जैन उपाध्यक्ष कुणाल जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक एवं धार्मिक संस्था जैन मिलन वर्द्धमान अपना 12 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ भव्य रूप में 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 6:00 बजे से मनाने जा रही है। कार्यक्रम की श्रंखला मे प्रातः 6:00 बजे से मंदिर जी में सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से अभिषेक, पूजन तदुपरांत 9 से आगरा रोड स्थित गौशाला में गौ आहार दान एवं 11 से भंडारे का जैन मंदिर खिरनी गेट के सामने आयोजन किया जा रहा है । शाम 7 बजे से खिरनी गेट स्थित जैन मंदिर में महाआरती एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें प्रिया जैन एण्ड के पार्टी कासगंज द्वारा अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्ति में करेंगी। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन ,क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ,भारतीय जैन मिलन मुख्य रूप से पधारेंगे । कार्यक्रम में समिति के सभी संरक्षको का संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।प्रेस वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष मोहित जैन ,मंत्री मयंक जैन ,संयोजक प्रशान्त जैन ,राजा जैन ,उपाध्यक्ष कुणाल जैन आदि मौजूद रहे।