Spread the love खिरनी गेट पर स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के मूलनायक नेमिनाथ भगवान का मोक्षकल्याणक दिवस था ।सर्वप्रथम प्रात:काल में श्रावक केसरिया व पीत वस्त्रों में एकत्रित हुए सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक हुआ ।विश्व की मंगल कामना एवं सुख-समृद्धि के लिए शांतिधारा का आयोजन किया गया। प्रथम कलश से शांतिधारा करने का सौभाग्य विजय कुमार जैन सेठसंस परिवार एवं द्वितीय कलश से राजकुमार जैन कलाई वाले परिवार को प्राप्त हुआ। निर्वाण कांड के सामूहिक उच्चारण के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तत्पश्चात श्रीमती पुष्पा जैन एवं श्रीमती पवित्रा जैन परिवार द्वारा श्री नेमिनाथ भगवान विधान ,पूजन का आयोजन किया गया। सभी श्रावक, श्राविकाओं ने भक्तिपूर्वक भगवान गुणों का स्तवन एवं अर्चना की। श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन एवं प्रान्तीय मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि भगवान नेमिनाथ के बारे में विस्तार से बताया ।सायं पवित्रा जैन परिवार द्वारा श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ व भगवान की आरती का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंदिर जी ट्रस्टी सुशील कुमार जैन ,प्रधुम्न कुमार जैन ,अरुण जैन , प्रकाश जैन ,हरिकांत जैन ,दीपक जैन ,कुलदीप जैन अजय कुमार जैन ,शेखर जैन ,प्रदीप जैन ,रीता जैन ,अर्चना जैन,रजनी जैन ,पूर्वी जैन ,मीनू जैन , शीला जैन उपस्थित रहे। Post navigation स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया आंदोलन स्थगित सराय मानसिंह में भागवत कथा का हुआ आयोजन