पीक आवर में गुरुवार सुबह बारिश होने के चलते लोग अपने दफ्तरों में देरी से पहुंचे। वहीं मौमस विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी ऐसी तेज बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में कमी भी देखने को मिलेगी। यह गिरकर 32 से 33 डिग्री तक जा सकता है।
आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए थे और 9.00 बजे के बाद से तेज हवाएं चलने लगीं जिसने पूरा मौसम बदलकर रख दिया। आज सुबह लगभग दो घंटे जमकर बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना होने के साथ ही लोगों के लिए आफत भी बन गई। तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव हो गया है। यही वजह है कि कई इलाकों में लंबा जाम भी लग गया है जिससे लोग खासा परेशान हैं।
गुरुवार सुबह से ही नोएडा में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आई है और लोगों को उमस से राहत मिली है। हालांकि सड़क किनारे जलभराव की समस्या बन गई है।