Spread the love
कांग्रेस कार्यालय रेलवे रोड पर जिलाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह जादोंन एडवोकेट एवं महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अनवर अकील एवं अजय शर्मा संयुक्त नेतृत्व में बैठक के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जनपद अलीगढ़ में मोदी की सरकार के 9 साल के कार्य की झूठी एवं जुमले बाजी को उपलब्धियां गिना रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर 9 सवाल करते हुए कार्य की उपलब्धियां बताई गई ।कांग्रेस कार्यालय रेलवे रोड पर हुई बैठक में महासचिव प्रतिमा सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्र निर्माण किया उसको आज बीजेपी बेच रही है गिरवर शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है.कांग्रेस के मोदी सरकार से 9 वर्ष के कार्यकाल पर 9 सवाल* 1 देश कीअर्थव्यवस्था खराब क्यों गरीब आदमी और गरीब हो रहा है और अमीरों की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी पड़ रही है जिससे देश में आर्थिक विषमता का माहौल है 2 कृषि और कानून पर मोदी सरकार ने किसानों से छल किया है 3-भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि देश भ्रष्टाचार मुक्त कब होगा आदि और अन्य बाते कहीं । 2024 लोकसभा चुनाव मैं जनता से बीजेपी को प्रदेश से प्रदेश में हराने की अपील कांग्रेस बूथ और घर पर जाकर करेगी इस मौके पर महिला कांग्रेस की महासचिव प्रतिमा सिंह ठाकुर आनंदपाल सिंह हेमंत टोटो महाजन हुसैन लक्ष्मी नारायण सिंह पूर्व अध्यक्ष गिरवर शर्मा यूज के अध्यक्ष रूपेश पाठक एनएसआईटी अध्यक्ष आकाश मर्सी गौरव चौहान गौरव चौधरी सागर सिंह तोमर रमेश शर्मा रेखा शर्मा विजयलक्ष्मी अभिरुचि शर्मा ठाकुर नागेंद्र पाल सिंह डूंगर सिंह ताज मोहम्मद मोहम्मद जियाउद्दीन राई मोहनलाल पप्पू अजमेरी मलिक मीनू शर्मा कौशल गौतम राजकुमार तांगा ताज मोहम्मद मोहम्मद रेहान ब्रजराज सिंह राणा सीपी गौतम ठाकुर अमित सिंह ठाकुर अनुराग सिंह मुस्ताक अहमद बी सिंह बंजारा राकेश सिंघल रैंचो ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *