फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन अलीगढ़ कमेटी को राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन, उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर नंदनी रावत द्वारा अलीगढ़ की जिला कमेटी को मान्यता देने पर खेल संघों के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। विवेक बंसल ने कहा पेफी के माध्यम से अलीगढ़ जिले के खिलाड़ियों को हम उच्च स्तर का प्लेटफार्म खेल के माध्यम से देंगे। विभिन्न खेलों में जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाएंगे उनको हम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कराएंगे। खेल के अध्यापकों और कोचों को जागरूक कर सम्मानित करेंगे। खिलाड़ी और खेल अध्यापक को पूर्ण सम्मान मिल सके। आने वाले समय में पेंफी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में पूर्ण योगदान करेगी। नवनियुक्त कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्कूल एडमिशन के लिए पूर्ण जानकारी देंगे। जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत ने कमेटी की घोषणा करते हुए बताया मुख्य संरक्षक विवेक बंसल एवं योगेश कुमार शर्मा (सचिव बाइक राइडर), एडवाइजर तरुण गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष मेघराज सिंह, सचिव रिंकू दिक्षित,
संयुक्त सचिव ललितेद्र सिंह, कोषाध्यक्ष ईश्वरदास वर्मा, डायरेक्टर गजेंद्र तिवारी, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार ,लीगल एडवाइजर रविंद्र कुमार गौतम, एग्जीक्यूटिव मेंबर धीरेंद्र सिंह, रजनीश जैन, रवि कुमार। सचिव रिंकू दीक्षित ने सभी पदाधिकारी का धन्यवाद व्यक्त किया।
