ज्ञान निजी आई०टी०आई०, आगरा रोड अलीगढ द्वारा प्रशिक्षार्थियों के व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत संस्थान के फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के 40 प्रशिक्षार्थियों ने भाकरी स्थित कम्पनी पावना इंडस्ट्रीज के प्लांट नंबर 3 में भ्रमण किया, जहाँ प्रशिक्षार्थियों ने कम्पनी में स्थापित विभिन्न प्रकार की मशीनों, उनके ऑपरेशन एवं कार्यप्रणाली को देखा। इस अवसर पर कंपनी के प्लांट हेड पंकज अग्रवाल,एच आर एग्जीक्यूटिव मेनेजर प्रदीप, एच आर एग्जीक्यूटिव विजय चौहान, क्वालिटी हेड दीपचन्द लुम्नी एवं संस्थान अनुदेशक विवेक शर्मा, राम बाबू लाल, सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही ज्ञान निजी आई०टी०आई० में गोण्डा ब्लाक से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत एक्सपोज़र विजिट में 50 उत्कृष्ट चयनित छात्रों ने विजिट किया, इस विजिट में बच्चों ने आई०टी०आई० की दो महत्वपूर्ण ट्रेड इलेक्ट्रीशियन व फिटर एवं उसकी मशीनरी के बारे में जाना। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गोंडा ,संजीव कुमार, गोपाल त्यागी, राकेश, धर्मवीर सिंह, योगेश कुमार, लक्ष्मी राज, दिनेश भाटिया, जीतेन्द्र वार्ष्णेय, स्वेता गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार,तिलक सिंह,आराधना स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञान निजी आई०टी०आई० के समस्त अनुदेशको द्वारा विजिट पर आये सभी स्टाफ का ज्ञान पट्टिका पहनाकर संयुक्त रूप से स्वागत किया।
संस्थान के प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने सभी प्रशिक्षार्थियों से विजिट के अनुभव से सीख लेने को कहा। इस अवसर पर मयंक सिंह ,विकाश वर्मा,वेदिका वार्ष्णेय,कुमारी अंजू,विमल कुमार, जीतेन्द्र कुमार,सुनील कुमार, रवेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त अनुदेशक उपस्थित रहे।