Spread the love अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन द्वारा आयोजित मलखान सिंह अस्पताल में 100 टीबी मरीज़ों को पोषण सामिग्री वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर हेमेन्द्र चौधरी ने कैमिस्ट एससोसिएशन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं से टीबी मरीज़ों को गोद लेने के लिए आगे आना चाहिए। डिप्टी डीटीओ इमरान हसन कैमिस्ट एससोसिएशन का आभार जताया। महामंत्री आलोक गुप्ता ने कहा कि हर माह 100 टीबी मरीज़ों पोषण सामिग्री के साथ दवाओं का भी वितरित की जाती हैं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा संगठन मंत्री शफकत अली ,केके राजपूत,शरद गुप्ता,उपाध्यक्ष आमिर आबिद,प्रमोद गोड़, आशीष राठी, देव प्रकाश,रोहताश वाष्ण्रेय, राकेश मधोक, धुरिमल, बाबर,यथेष्ट वाष्णेय, नरेंद्र मिश्रा, मनोज वाष्ण्रेय,नावेद रब्बानी,संजय नावलानी,असलम,मो जावेद, आबाद,सरीन, नवदुर्गा, डी के जनता,महेश शर्मा,दीपक रामा,आदि मौजूद रहे। Post navigation श्री गंगा सेवा समिति ने किया भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक लोगों को वितरित की गई नि:शुल्क 380 आई ड्रॉप:नीरज प्रजापति