राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की मदद के लिए प्रथम दायित्व फाउंडेशन अलीगढ़ द्वारा गोद लिए गए 100 क्षय रोगियों को आज रामघाट रोड स्थित विकास भवन के सभागार में पोषण सामग्री का वितरण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा नामक नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीडीओ आकांक्षा राणा ,सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, ऐलाना कंपनी के जीएम रामकिशन, डीटीओ अनुपम भास्कर मौजूद रहे।