Spread the love युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी की जिंदगी संघर्ष से भरी रही है. उन्होंने बताया कि जब टीम में सेलेक्ट होने की खबर उनके पिता को लगी तो वह रोने लगे थे. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले यशस्वी जयसवाल ने शनिवार को कहा कि सेलेक्शन की संभावना को लेकर उन्हें घबराहट और रोमांच दोनों का अहसास था. जायसवाल ने पीटीआई से कहा कि टेस्ट टीम में उनका नाम देखकर उनके पिता भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता इस खबर को सुनकर रोने लगे थे.’ यूपी के भदोही से मुंबई आकर आजाद मैदान में एक तंबू में शुरुआती समय बिताने वाले जायसवाल ने कोच ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन में अपने खेल में सुधार किया. यशस्वी की प्रतिभा को देखने वालों को यह पता था कि वह भारतीय टीम में जगह बनाएंगे. बस संदेह इस बात पर था कि वह टीम में कब शामिल होंगे लेकिन शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जब टीम की घोषणा की तो इसका जवाब भी मिल गया. पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने इस साल आईपीएल में भी लोहा मनवाया. उन्होंने कहा कि वह 1-2 दिन में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे. यशस्वी जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं.’ जायसवाल ने कहा कि टीम की घोषणा से पहले वह घबराये हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा घबराया हुआ था, जब तक आपको पता नहीं चलता कि टीम में आपका नाम है तब तक थोड़ी बेचैनी सी होती है लेकिन यह अच्छा अहसास है.’ Post navigation वार्ष्णेय पहल संस्था (रजि0) द्वारा खेल महोत्सव लगातार जारी नौवीं बार जीती टीम इंडिया ने सैफ चैम्पियनशिप, गोलकीपर गुरप्रीत संधू पेनल्टी शूटआउट में बने दीवार