अलीगढ़: यूपी सरकार की तकनीकी सहायता नीति के तहत शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक सारस्वत और नोडल अधिकारी मनोज सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा में आगे बढ़ाने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना था। टैबलेट वितरण छात्रों के भविष्य को नई दिशा देने का एक अहम कदम साबित होगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताया। इस अवसर पर नीरज शर्मा (उपनिदेशक), प्राची वर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, हिना शर्मा, कैफी अली, विशाल कुमार राम, हिबा हसन, वेदप्रकाश, वर्षा रानी, अंशिका, यतेंद्र सिंह, राहुल कुमार, देवेंद्र पाल सिंह, संजू उपाध्याय और प्रवीण कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूमिका एवं धीरेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।