सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से चलाई जा रही दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर उसके प्रति पारलैंगिक व्यक्ति को जागरुक करने का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ की बेटी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट गीतांजलि शर्मा द्वारा मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चलाई जा रही है । इसी संबंध में राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस पर एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने जनपद अलीगढ़ के ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से मिलकर उनको सरकार की लाभकारी नीतियों से अवगत कराते हुए उनको फूलों का गुच्छा भेंट कर इस दिन की बधाई देते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसले में ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में जोड़ने के संबंध में फैसला सुनाया था । एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने कहा कि परलैगिक व्यक्तियों की सहायता स्वरूप मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगामी माह में अलीगढ़ में फ्री मेडिकल चेक अप का शिविर लगाया जाएगा जिसमें दवाइयां , ऑपरेशन आदि की व्यवस्था निशुल्क रूप से होगी तथा इनमें खुशहाली और सामाजिकता के बढ़ावे के उद्देश्य से जिला ओलंपिक एसोसिएशन की सहायता से मानव संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जी20 की थीम पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर चंद्रहास शर्मा , मुजाहिद अस्लम, भगत सिंह बाबा , पंकज चौधरी उपस्थित थे ।