Spread the love
ये है नगर निगम की व्यवस्था 3 महीने से पानी के लिए तरस रहे लोग क्षेत्र की पार्षद सुमन देवी अपने समरसेविल से करती हैं पानी की भरपाई। शुक्रवार को पार्षद वार्ड नंबर 3 पला साहिबाबाद तमंचे वाली गली की महिलाऐं सड़क पर उतर आई और खिरनी गेट चौकी के सामने जाम लगा दिया। चौकी इंचार्ज के समझाने पर सभी चौकी पर बैठ गई। पार्षद के ससुर योगेंद्र सिंह भी चौकी पर आ गए जब उनसे पूछा की महिलाओं के साथ पार्षद को भी पानी की समस्या के लिए साथ अधिकारियों के पास जाना चाहिए ससुर का जवाब था कि सभी महिला पार्षद के पति ससुर या पिता ही समस्या का समाधान कराते हैं पार्षद केवल सदन में जाती हैं। कोई अधिकारी नहीं सुनता है केवल आश्वासन ही मिलते हैं।सभी महिलाएं हंगामा करने के बाद निगम चली गई जहां उनको वही आश्वासन का मिक्कचर पीला कर भेज दिया। जल कल विभाग के एई लक्ष्मण सिंह ने कहा समस्या बड़ी है टाइम लगेगा। फिलाल पानी की सप्लाई के लिए टैंकर भेज रहे हैं।धरना देने वालों में प्रीति, नीलम, वीना कांता शिवकुमारी मंजू गीता राज विनोद गौड़ सोवी अनार देवी प्रशांत इंद्र पाल गौरी तन्वी पूनम गुंजन रितेश गौड़ आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *