Spread the love
अलीगढ़। पला रोड़ स्थित सीएससी पर स्वास्थ्य विभाग ने 28 मई को पोलियो बूथ दिवस के रूप में मनाया। सीएससी पर पोलियो बूथ का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल ने सीएससी पहुंचकर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। सीएससी की इंचार्ज डॉक्टर अंशु सक्सेना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल को शॉल उड़ाकर तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल ने 37 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बांटे। साथ ही महापौर ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर काम कर योजनाओं को जनता तक पहुँचा रही है । जिससे जनता स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।उन्होंने यह भी बताया कि 5 साल में बदलाव दिखाई देगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि 28 मई पोलियो बूथ के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें नवजात शिशुओं से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल ने टीम का उत्साहवर्धन कर समस्त जनपद वासियों से बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाने को कहा। इस कार्यक्रम में DIO डॉक्टर एमके माथुर,ADIO डॉक्टर शरद गुप्ता, डॉक्टर रेहमान (WHO) क्षेत्रीय पार्षद,नगर निगम के नजीर संजय सक्सेना,कांट्रेक्टर राम कुमार शर्मा। सहित समस्त सीएससी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *