अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक किशोर को ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिवा। जिसमे उसकी आउट हो गई। ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में 14 वर्षीय अजहर पुत्र मीनू 5 वीं क्लास में पढ़ता है। सोमवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ गांव से बाहर खेल रहा था। तभी वहाँ से गुजर रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल हुए अजहर को आनन-फानन में कैलाश अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अजहर 5 बहन भाइयों में सबसे छोटा था।