सोशल सर्विस साईट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने माइक्रो वेबसाइट का लोगो बदलने का एलान किया है। मस्क ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड की चिड़िया को अलविदा कह दिया जाएगा। अरबपति उद्यमी मस्क ने रविवार दोपहर 12 बजे ईस्टर्न टाइम ट्वीट कर कहा कि आज रात हम एक्स लोगो साझा कर चुके हैं। कल इसे दुनियाभर में लाइव कर देंगे। मस्क ने एक्स लोगो का एक वीडियो क्लिप साझा किया, लेकिन कोई ब्योरा नहीं दिया। कंपनी ने भी इस संबंध में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एलन मस्क ने डिफॉल्ट कलर को बदलकर सफेद से काला करने के लिए ट्विटर पर रायशुमारी की है। भारतीय समायनुसार शाम 5:16 बजे तक 8.68 लाख यूजर ने मतदान में भाग लिया। जिनमें 75 प्रतिशत लोग ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को काला करने के पक्ष में थे। पिछले साल अक्टूबर में अधिग्रहण के बाद से ट्विटर में उथल- पुथल का दौर जारी है। कंपनी ने अपना कारोबारी नाम बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया है।