Spread the love जनपद में संचालित पौधारोपण महाअभियान के तहत अध्यक्ष उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति ठाकुर रघुराज सिंह ने टमकौली स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में पौधारोपण किया। ठाकुर रघुराज सिंह ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में किये गये पौधारोपण के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था एवं परामर्शी संस्था के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि वह लगाये गये पौधों में समय-समय पर पानी, खाद एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए इनका संरक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने आवासीय विद्यालय में निर्माण कार्यों में लगे निर्माण श्रमिकों से वार्ता कर उनको श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने का आव्हान किया। उपश्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि विद्यालय परिसर में अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में 200 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर नरेन्द्र प्रताप सिंह ’’नीशू ठाकुर’’ पूर्व पार्षद, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय रोहित सारस्वत, परामर्शी मैनेजर स्काईलाइन के प्रतिनिधि मैनेजर मनीषा, प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य त्यागी द्वारा भी पौधारोपण किया गया। Post navigation एनसीसी कैडेट्स, छात्र व शिक्षकों ने किया पौधारोपण पूर्व छात्रों ने 1000 पौधे रोपित कर ली संरक्षण की जिम्मेदारी