

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग एवं उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन द्वारा कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। परियोजनाओं को पूर्ण करने में विलंब ना किया जाए और कार्यों को मानक व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। लेटलतीफी से कार्यों की लागत तो बढ़ती ही है, जनता को विकास एवं निर्माण कार्यों का लाभ भी देरी से प्राप्त होता है। उन्होंने ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए अधोमानक एवं लापरवाही पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रांतीय खंड ने बताया कि शासन द्वारा विभाग को 29 कार्य आवंटित किए गए थे। आवंटित कार्यों के सापेक्ष 13 कार्य पूर्ण हो गए हैं और वर्तमान में 16 कार्य प्रगति पर है। इनमें से कुछ कार्य फरवरी मासांत एवं कुछ 15 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाएंगे।उप परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 3 उपरगामी सेतु निर्माण कार्य के लिए आवंटित किए गए थे। डीएफसीसी के तहत अलीगढ़ बाईपास से आगरा बाईपास पर टूंडला गाजियाबाद रेलवे लाइन पर बन रहे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, वर्तमान में यातायात चालू है एवं अन्य दो पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।