राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के तत्वाधान में डायनेमिक फैशन स्टूडियो द्वारा आयोजित ‘एंटीक यूनिक स्माइल – सीजन 2’ का भव्य आयोजन कृष्णांजलि मंच पर संपन्न हुआ। बीते छह वर्षों से डायनेमिक फैशन स्टूडियो अलीगढ़ की प्रतिभाओं को निखारने और नई पहचान देने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में फैशन शो, नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूरी द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। डायनेमिक फैशन स्टूडियो की ऑर्गनाइजर यशस्वनी राज सिंह और अंकित आर्यन ने इस सफल आयोजन के लिए अपनी टीम (सचिन, हिमांशु, इमरान) सहित अलीगढ़ प्रशासन, समाजसेवियों और मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं को न सिर्फ आगे बढ़ने का अवसर देता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी सशक्त करता है। कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित अभय राय, फैजान , आकाशदीप , चारु चौहान , विकास खांडे , योगेश शर्मा जैसे हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद रखता है।