मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद के सभी बोर्ड्स के विद्यालयों के संचालन हेतु डीएम अलीगढ़ ने निम्न आदेश पारित किए हैं जिनका समस्त संबंधित कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।
1- कक्षा 8 तक के समस्त विद्यार्थियों के लिये–
सभी विद्यालयों में कक्षा-8 तक के विद्यालयों के लिये पूर्व पारित आदेश के अनुसार 14 जनवरी, 2023 तक अवकाश रहेगा।
2- कक्षा 9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिये (जिनके प्री-बोर्ड / प्रैक्टिकल एग्जाम्स नहीं हैं) दिनांक 10.01.2023 से13.01.2023 तक तथा कक्षा-9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाये तथा यदि सम्भव हो तो उनकी कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जाये। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के ऐसे विद्यार्थियों के लिये अवकाश रखा जाये।
3- कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिये (जिनके प्री-बोर्ड/ प्रैक्टिकल एग्जाम्स हैं) 10.01.2023 से 13.01.2023 तक निम्नवत् व्यवस्था सुनिश्चित की जाये:-
A- उनका समय प्रातः 10-00 बजे से दोपहर 02-00 बजे तक ही रखा जाना चाहिए।
B- ऐसे विद्यार्थियों को कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान को सामान्य बनाये रखने हेतु व्यवस्थायें की जायें।
C- कक्षाओं का आयोजन / प्रैक्टिकल/ एग्जाम बाहर अथवा खुले स्थान में नहीं किया जायेगा।
D- विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता से मुक्त रखा जाये और उन्हें यह सलाह दी जाये कि वह गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों, पहनकर ही विद्यालय आयें।