
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इगलास एवं क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवदान सिंह इंटर कॉलेज, इगलास एवं मण्डी परिषद खैर में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने एसडीएम इगलास एवं खैर को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी एवं मजबूत बैरीकेडिंग, पार्किंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मतपेटिका लाने व ले जाने के लिए कॉरिडोर के सम्बन्ध में एसडीएम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के खिलाफ कोई कार्य न किया जाए। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा के पर्याप्त इन्तज़ाम किये गए हैं। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह निर्भीक होकर अपनी पंसद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट अवश्य डालें।