जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी एवं एडीएम वित्त मीनू राणा के साथ धनीपुर मण्डी में नगरीय निकाय निर्वाचन से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए एडीएम वित को निर्देशित किया कि बैरीकेटिंग, प्रकाश, वाहन पार्किंग, सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना से जुड़े अहम बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया। जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद में द्वितीय चरण 11 मई को नगर निगम, नगर पालिक एवं नगर पंचायतों में मतदान कराया जाएगा। मतगणना 13 मई को सम्बन्धित तहसीलों में निर्धारित स्थानों पर कराई जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है कि सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। इस दौरान मण्डी में दुकानों का संचालन कर रहे गल्ला, फल एवं सब्जी व्यापारियों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के कारण उनका व्यापार प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। सभी स्थानों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी धनीपुर मण्डी से होगी। महापौर के लिए मतदान ईवीएम से जबकि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, सहायक अभियंता भाटिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।