Spread the love
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को टप्पल के तटीय क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ संभावित बाढ़ प्रभावित ग्राम महाराजगढ़ का दौरा कर बाढ़ आने की दशा में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर उचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चौपाल में संवाद स्थापित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत तटवर्ती ग्रामों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अभी तटीय सड़कों व खेतों में पानी आया है, आबादी क्षेत्र सुरक्षित है, आवश्यकता पड़ने पर विस्थापन की कार्यवाही भी जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों में समस्त प्रकार के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रहें। यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए एसडीएम एवं तहसीलदार को तटीय ग्रामों में जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए सूचना प्रसारित किए जाने के निर्देश दिये। 24×7 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यमुना किनारे बसे परिवारों से निरन्तर अपील की जा रही है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने नाव में बैठकर यमुना नदी के बहाव एवं जलस्तर का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम खैर अमान समेत सम्बन्धित जिला व तहसील स्तरीय पुलिस व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *