Spread the love
जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने वेयरहाउस पहुंच निकाय निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम से जबकि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। ऐसे में मतपत्रों एवं मतपेटिकाओं के साथ ही ईवीएम के सभी उपकरण जैसे कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करते हुए मतदान के लिए बिल्कुल तैयार रखें। ईवीएम की जांच, रखरखाव एवं व्यवस्था के लिए बंदोबश्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया गया कि सावधानीपूर्वक ईवीएम को एक स्थान से दूसरे स्थान पुलिस अभिरक्षा में भेजें। वहीं डीपीआरओ को मतपत्र, मतपेटिका एवं मतपत्र पैकेटिंग व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए गए। डीपीआरओ ने बताया कि निर्वाचन लेखन सामग्री राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो गई है, वर्तमान में पीठासीन अधिकारियों के लिए बैग बनाने का कार्य किया जा रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निर्वाचन संबन्धी कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता से किया जा रहा है। मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 03-06 मई तक दिया जाएगा। नगर निगम निर्वाचन के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति में 01 मई से आरम्भ होगा। 11 मई को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी 10 मई को प्रातः 07 बजे से होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *