Spread the love जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व सीडीओ आकांक्षा राना द्वारा तहसील सभागार खैर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों समस्याओं को सुना गया। एवं फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने उप जिलाधिकारी संजीव ओझा से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि क्या तहसीलदार इतने अक्षम हो चुके हैं कि अपने ही आदेशों का अनुपालन नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों की गरिमा को बनाए रखने के लिए किए गए आदेशों, फैसलों का समयबद्धता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जिन प्रकरणों में मौका-मुआयना की आवश्यकता हो वही अवश्य ही भौतिक सत्यापन कर मामले को निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डीपी पाल, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ समेत समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक आर्यावर्त बैंक ने अपने स्थापना दिवस पर किया ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन