जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलक्ट्रेट में बनाये गए अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर आर ओ एवं एआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने भ्रमण कर सबंधित मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहें। नामांकन कक्षों के सी.सी.टी.वी. सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट, वीडियोग्राफी के स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखते हुए बिना किसी व्यवधान के नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन डी पी पाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा भी उपस्थित रहीं।