मुख्यमंत्री के 28 अगस्त को खैर कस्बे में सोमना रोड पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी. अय्यर ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम खैर, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, संजीव पुष्कर, तहसीलदार खैर गोपाल कृष्ण समेत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डीएम ने हैलीपेड, बैरिकेडिंग, दर्शकदीर्घा, आवागमन के रास्तों समेत पार्किंग आदि के सबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।