Spread the love

जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सोमवार को विकासखण्ड गोंडा के ग्राम बांस फतेली के न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं गॉव में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डीपीआरओ मो0 राशिद ने बताया कि गॉव में दो पक्षों- नेत्रपाल व सियाराम के मध्य आपसी विवाद के चलते विकास कार्य अवरूद्ध हो रहे हैं। गाटा संख्या 402 व 403 को कब्जामुक्त कराते हुए प्राकृतिक ढ़लान की ओर 600 मीटर पक्की नाली का निर्माण करा दिया गया है, जिसे दोनों पक्षों ने अवरूद्ध कर जलनिकासी को रोक दिया गया है। इसके साथ ही गॉव में रामकुमार के घर से पूरन के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसे 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।जिलाधिकारी ने अवरूद्ध नाली का मौका-मुआयना कर उसे खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि जनहित गॉव में विकास कार्यों को रोकने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए गॉव की अन्य समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम इगलास साश्वत त्रिपुरारी, बीडीओ गोंडा जितेन्द्र कुमार यादव समेत पुलिस एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *