जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किये जा रहे जनता दर्शन में तहसील कोल कृष्णापुरी निवासी गौरव शर्मा ने अवगत कराया कि लगभग 04 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उसके बाएं पैर में जांघ की हड्डी टूट गई, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में उन्होंने चलने-फिरने में सहायक वाॅकर दिलाए जाने की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि पीड़ित दिव्यांग को वाॅकर एवं अन्य अनुमन्य लाभ दिलाते हुए समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा द्वारा दिव्यांग गौरव शर्मा को वाॅकर उपलब्ध कराया गया।
