Spread the love

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सोमवार को मण्डल एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान कराने के लिये निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि ईपीसी मोड पर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 87.96 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। परियोजना की कुल भूमि का क्षेत्रफल 400.351 एकड़ है जिसमें से प्रथम चरण 22.34 एकड़ में निर्माण कराया जा रहा है, जोकि 15 जून 2023 तक पूर्ण करना है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य जून, 2023 तक पूर्ण कराने के लिये निर्माण कार्य में तेजी लाने व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सुपरस्ट्रक्चर के साथ-साथ फिनिशिंग कार्य को भी श्रमिको की संख्या बढ़ा कर तेजी से किया जाये। उन्होंने कार्यस्थल पर मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो0 चन्द्रशेखर, कार्यदायी संस्था से इन्द्रपाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग एस0डी0 आर्या, सहायक अभियंता अरविन्द सिंह एवं दिशा अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर मै0 ईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएटस जितेन्द्र सिंह, साइट इन्चार्ज, डिजाईन एसोसिएटस आईएएन0सी0 एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *