जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को एक बार पुनः जरूरतमंद की मदद करते हुए रेडक्रास फण्ड से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। डीएम ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करना सभी अधिकारियों की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिये। सोमवार प्रातः जनता दर्शन में तहसील अतरौली के ग्राम कासिमपुर-गदाईपुर निवासी महिला विमलेश देवी अपनी पुत्री परी के ट्यूमर कैंसर के इलाज के लिये आर्थिक मदद की फरियाद लेकर कलैक्ट्रेट पहुॅचीं। विमलेश देवी ने बताया कि उसकी पुत्री का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुत्री ट्यूमर कैंसर से गंभीर रूप से पीड़ित है। घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, पति दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल बच्ची का समुचित इलाज कराने के लिये रेड क्रास फण्ड से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।