त्वरित न्याय और पीड़ितों के लिए संवेदनशील रहने वाले जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह प्रायः ही जनता दर्शन एवं अन्य प्रकार से उनके समक्ष आने वाले जरूरतमंदों की समस्यों को गंभीरता से सुन न केवल उनका त्वरित निराकरण कराते हैं बल्कि पीड़ित की समस्या का समाधान हुआ है या नहीं इसकी फीडबैक भी प्राप्त करते हैं। सोमवार को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में मैलरोज बाईपास निवासी बुजुर्ग दम्पति योगेन्द्र पाल सिंह एवं सरिता देवी ने ऑखों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। जिस पर उन्होंने का पीड़ित दम्पत्ति को अपने शासकीय वाहन से गॉधी नेत्र चिकित्सालय भेजकर ऑखों की जांच भी करवाई।