मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं कलानिधि नैथानी ने श्रावण मास के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्राचीन सिध्दपीठ खेरेश्वर मंदिर धाम पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की समस्या या असुविधा नहीं होने दी जाएगी। खेरेश्वर मंदिर भ्रमण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए मंदिर क्षेत्र के आसपास लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु एवं व्यक्ति के संदेह पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहते हुए आयोजकों से संबंध बनाए रखें। इस अवसर पर एसडीएम कोल रवि शंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनी सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।