Spread the love
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान लोधा थाना में भूमि विवाद एवं आपसी झगड़ों से सम्बन्धित शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने लेखपाल एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर सुनें और अभिलेखों के अनुसार पारदर्शितापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करें। सरकार की मंशा है कि आबादी भूमि, कृषि भूमि, नाली चकरोड़ एवं गांव के छोटे-बड़े झगड़ों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाए। थाना समाधान दिवस में गांव दहोड़ा के मुनेन्द्र कुमार पुत्र वेदराम एवं गॉव अखन निवासी अशोक पुत्र नेमपाल सिंह के भूमि विवाद के मामले को उभय पक्षों को सुन आपसी सहमति से निस्तारित किया गया। इसी प्रकार ग्राम ल्होर्रा निवासी भवानी सिंह एवं लक्ष्मीशरण व अमर सिंह से चल रहे भूमि विवाद को समझा-बुझाकर निस्तारित करने की कोशिश की गई। ग्राम प्रधान ल्होर्रा खिर्जपुर के ग्राम पंचायत की खाली जमीन को खेल का मैदान के नाम पर दर्ज कराने समबन्धी प्रार्थना पत्र दिया। डीएम-एसएसपी ने लेखपालों एवं थाना प्रभारी समेत बीट कांस्टेबलों को निर्देशित किया कि ग्राम समाज की सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर किसी का कब्जा नहीं होना चाहिए। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने थाना समाधान दिवस पर लोधा में जनसमस्याओं के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों को भी परखा। इस अवसर पर एसडीएम कोल रवि शंकर एवं सीओ गभाना सुमन कनौजिया द्वारा भी समस्याओं को सुना गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *