Spread the love डीएवी इंटर कॉलेज में 8 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ज्ञानेंद्र पांडे जी के दिशा निर्देश पर एनसीसी अधिकारी श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई। इस भर्ती के लिए 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 25 कैरेट की भर्ती की जानी है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय ने छात्रों को एनसीसी का महत्व बताते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता, स्कूल चलो अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,प्रदूषण, पॉलिथीन से मुक्ति, पौधारोपण जैसे जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है उन्होंने कैडेट्स को ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेने का आव्हान किया। भर्ती के पश्चात विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारियों के द्वारा वृहद पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया को बटालियन के सूबेदार मेजर सतबीर सिंह ,सूबेदार राजेश सिंह ,सूबेदार महेश कुमार ,नायब सूबेदार रामजीत मिश्रा, नायब सूबेदार अशोक कुमार हवलदार प्रेम सिंह, हवलदार हरेंद्र सिंह हवलदार चंद्रपाल सिंह द्वारा पूरा किया गया। भर्ती एवं वृक्षारोपण के अवसर पर मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार,एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार,समय लाल सिंह,योगेश कुमार सिंह ,दिग्विजय सिंह रोदास कुमार ,अमर सिंह, प्रेम कृष्ण भारद्वाज ,कुमारी पूनम ,संतोष पाठक, कैलाश चंद्र रावत तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। Post navigation भाजपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त को दिया मांग पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस मनाया