अलीगढ़ छर्रा अड्डे पुल के समीप डीएवी इंटर कॉलेज में आज किया गया। वृक्षारोपण विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय एवं छात्रों द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण करने एवं इन पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि आज जलवायु एवं मौसम में हो रहे अप्रत्याशित परिवर्तन के लिए मानवीय क्रियाकलाप ही दोषी हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में रोपित किए गए पौधों की अलग-अलग छात्रों को जिम्मेदारी प्रदान की। एवं पौधों की ठीक से देखभाल करने को कहा। इस अवसर पर सुदीप यादव धर्मेंद्र धर्मवीर सर्वेश राजेंद्र पप्पू लाल आदि उपस्थित रहे।