अलीगढ़ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि अब डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय का अध्ययन कंप्यूटर के द्वारा करेंगे. उन्होंने बताया कि डिजिटल बूस्टर प्रोग्राम के तहत कबीर फाउंडेशन ,मुंबई* द्वारा विद्यालय में 15 कंप्यूटर की पूर्ण सुसज्जित एवं सुविधा युक्त कंप्यूटर लैब स्थापित की गई है जिसमें फाउंडेशन द्वारा नियुक्त तीन लैब टेक्नीशियन विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सप्ताह में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं वीडियो लेसन द्वारा गणित व विज्ञान का हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य करेंगे, यह शिक्षण पूर्णता निशुल्क होगाl अलीगढ़ नगर में डीएवी के अलावा धर्म समाज, एसएमबी, उदय सिंह जैन एवं रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में भी यह लैब स्थापित की गई है l कंप्यूटर लैब की स्थापना का उद्देश्य इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों जोकि सामान्यतया निर्धन वर्ग से आते हैं,उन्हें कक्षा 6 से 10 तक पूरा बेसिक शिक्षण कर कक्षा 11 और 12 में उनको गणित, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान का शिक्षण देकर आईआईटी एनआईटी आईआईआईटी आदि विख्यात संस्थाओं में प्रवेश के लिए तैयार करना साथ ही अनेक छात्रवृति योजनाओं में लाभ लेने के लिए छात्रों को शिक्षित करना तथा डिजिटल युग में उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षित करना हैl प्रधानाचार्य ने बताया वर्तमान में फाउंडेशन के साथ 3 वर्ष तक के लिए यह करार किया गया है।