अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन एवं छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल आदि के निरीक्षण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा अत्यंत रुचि के साथ देखा गया l प्रधानाचार्य डॉ. विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने छात्रों का आह्वान किया कि भारत को तकनीकी एवं बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ विश्व गुरु बनने के सपने को साकार करना है। उन्होंने ताइवान, कोरिया, जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे-छोटे देश जब तकनीकी के मामले में इतने अग्रणी हो सकते हैं, तो भारत तो बहुत बौद्धिक संपदा का भंडार है। इस संपदा के सही उपयोग एवं विकास से भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता हैl इस अवसर पर योगेश कुमार सिंह,रौदास कुमार, राजकुमार सारस्वत,डॉ. जितेंद्र कुमार,डॉ. धर्मेंद्र सिंह, कु.अक्षिता वर्मा, डॉ. संजीव कुमार सिंह, अमर सिंह,राकेश कुमार, कैलाश चंद्र रावत, डॉ. रामवीर सिंह,दिग्विजय सिंह, सुदीप यादव,निर्मला, डॉ. रीमा अग्रवाल, प्रीति शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहेl