Spread the love विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएवी इंटर कॉलेज में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस पर प्रधानाचार्य डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजों की कुटिल नीति के कारण 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ। उस विभाजन के पश्चात पाकिस्तान से लाखों लोगों को अपना घर परिवार छोड़ना पड़ा। हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। लाखों लोग विस्थापित होकर शरणार्थी के रूप में भारत आए उस समय इन लोगों के पास न तो रहने के लिए मकान था और नहीं खाने के लिए रोटी उन्होंने बड़ी ही कठिनाई से अपना जीवन यापन किया था। उन दोनों को को याद करके आज भी मन भयभीत हो जाता है। जिन लोगों ने अपने परिवारों को गवाया,उन सभी के प्रति विद्यालय परिवार के मन में संवेदना है इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्रों एवं शिक्षकों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर योगेश कुमार सिंह,समय लाल सिंह, प्रेमकृष्ण भारद्वाज, रौदास कुमार,डॉ धर्मेंद्र, डॉ संजीव कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, कैलाश चंद्र रावत, संतोष पाठक, प्रेमप्रताप सिंह, अक्षिता वर्मा, निर्मला, डॉ. रीमा, प्रीति शर्मा, डॉ. जितेंद्र, अमर सिंह, सुदीप यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे। Post navigation स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर बच्चों ने सुनाएं देशभक्ति गीत व कविताएं एएमयू एबीके स्कूल विजेता, उपविजेता रहा संत फिदलेस स्कूल