Spread the love आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्म से सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज, संस्कार भारती एवं अन्य विभिन्न संस्थानों के साथ राष्ट्र जागरण के पर्व क्रांतितीर्थ का समस्त भारत में आयोजन कर रहा है। क्रांतितीर्थ इस क्रांन्तिधरा के उन सभी अनाम अज्ञात बलिदानियों को कृतज्ञ भारतवासियों की ओर से वंदन करने की बृहद श्रंखला है। सीआरडीसी की मानद सचिव और दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृता शिल्पी ने स्वतंत्रता संग्राम में अलीगढ़ की भूमिका को उजागर करते हुए कहा कि क्रांतितीर्थ श्रृंखला अखिल भारतीय अभियान है। इसका लक्ष्य उन बलिदानियों को सारण एवं नमन करना है। जिन्होंने अपना जीवन अपना सर्वस्य देश की स्वतंत्रता के लिए स्वराज की तथा साधर्म की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। 23 जुलाई को धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट एंड चेंज के संयोजन तथा संस्कार भारती अलीगढ़ द्वारा क्रांतितीर्थ आयोजन में इस तरह के क्रांतिवीरों को नमन करने का एवं वंदन करने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। 29 जुलाई को मोहर्रम त्योहार मनाया जाएगा। पत्रकार प्रमुख रूप से अर्पिता अनिल नवरंग, संजय गोयल सीए आलोक शर्मा, अनिल राज गुरुराहरि वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। Post navigation पार्षद से हुई अभद्रता को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान शुरू