अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर द्वारा भव्य छात्र सम्मेलन “छात्र हुंकार” का आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व शहर विधायक संजीव राजा, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय पटेल, हेरिटेज ग्रुप के चेयरमैन राकेश नंदन, महानगर अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर, महानगर उपाध्यक्ष रईस पाल सिंह, महानगर मंत्री अंकुर शर्मा, कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है मैं भी विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा।मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति अजय पटेल ने की।कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र प्रजापति रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पायल पाठक ने किया।इसके उपरांत एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम से दुबे पड़ाव चौराहा, मदार गेट चौराहे से आर्य समाज मंदिर होते हुए रामलीला मैदान पर संपूर्ण हुआ।छात्रनेता सम्मेलन का सफल संचालन सागर मौर्य ने किया।इस दौरान प्रमुख रुप से विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक विक्रांत, संगठन मंत्री चंद्रजीत, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, डॉ पुष्पेंद्र पचौरी, सौरभ चौधरी, बलदेव चौधरी, करन वार्ष्णेय, दिवाकर वार्ष्णेय, शैली, महक, गार्गी, अन्नू, गौरव, तेजस, तनिष्का, चिराग, मोहन, नीतीश, रितिक, हरिंदर, सचिन, हिमांशु, केशव, कुलदीप, मयंक, ओम प्रकाश, पीयूष, प्रिंस, राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।