राष्ट्रीय सेवा योजना धर्म समाज कॉलिज की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की रिहर्सल की। जो कि दिनाँक 2 अगस्त 2024 से लगातार चल रही है। रिहर्सल स्वयंसेविका निशा, हिमांशी सैनी तनु चौधरी , व जीतेन्द्र कुमार व आदित्य कुमार ने कराया। रिहर्सल में सभी स्वयंसेवकों व सेविकाओं को फुल रिहर्सल के साथ-साथ सलामी सैल्यूट के बारे में भी शिखाया गया। रिहर्सल में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों व सेविकाओं में ज्योति कुमारी, नीलम जादौन, कृष्णा निर्मल, रोबिन कुमार, रिशू, खुशी, शिखा, सूरज, मेघा, अनिल कुमार मौर्य, निशा कुमारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा व डॉ. कृष्ण कुमार ने सभी को मन और धैर्य से परेड का रिहर्सल करने के बारे में बताया।