Spread the love जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रेयश कुमार ने आपकी सखी वन स्टाप सेन्टर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 20 महिलाओं को सिलाई किट का वितरण किया। इस अभियान के तहत 20 महिलाओं को केनरा बैंक आरसीटी ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम 30 दिन का सिलाई प्रशिक्षण दिलाया गया, जिससे वह स्वरोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं- कन्या सुमंगला, स्टॉप वन सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई स्कीम, निराश्रित महिला पेंशन, वुमन हैल्प लाइन, 1098, 1090 की जानकारी देते हुए महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी वर्षा शर्मा, संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी, सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, जिला समन्वयक नीतू सारस्वत और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। Post navigation छात्रों को योग अभ्यास व गतिविधियों से जागरुक कराया श्री साईं आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट ने योग दिवस धूमधाम से मनाया