
धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ एस0के0डी0 मॉडर्न इंटर कॉलेज बापू कंपाउंड क्वार्सी-एटा चुंगी बाईपास रोड में हुआ । प्रथम दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राजा बाबू द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार तथा डॉ रेखा तोमर द्वारा सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर हिमांशी सैनी ने द्वीप प्रज्ज्वलित स्तुति प्रस्तुति दी। शिविर में हिमांशी कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा प्रार्थना कुमारी , निशा कुमारी ,हिमानी ,सुहानी, संगीता आदि द्वारा एनएसएस गीत प्रस्तुत किया गया तथा यतेंद्र राज सिंह द्वारा देशभक्ति कविता प्रस्तुत की गई इसके बाद कार्यक्रम में सुहानी ,संगीता ,सुमन द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । शिविर स्थल की साफ सफाई की गई तथा बस्ती में जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा व डॉ कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया । डॉ रेखा तौमर ने सभी को राष्ट्रीय सेवा व समाज सेवा के प्रति जागरूक किया।आर पी सिंह एडवोकेट ने कैम्प की गतिविधियों को देखकर सभी का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिंदराज, गोपाल शर्मा, यतेंद्र राज , सचिन कुमार ,आदित्य कुमार, किशन कुमार, शुभम, कपिल, कुशाग्र, सत्येंद्र ,जतिन, ललित, तनु ,मुस्कान, नेहा ,पूनम, निशा, निहारिका, खुशबू ,चांदनी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।