दस्तक अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत सर्किल नंबर एक में प्रवर्तन दल की टीम के साथ जिसमें अशोक शर्मा महेंद्र पाल सिंह मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रमेश चंद सैनी के साथ गूलर रोड प्रतिभा कॉलोनी जीटी रोड इत्यादि स्थलों पर शहर में डेयरी संचालकों द्वारा गोबर को नालियों में बहाने पर डेयरी संचालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई जिसमें कुल 7 केस के सापेक्ष 27500 रुपए जुर्माना वसूला जिसमें डेयरी संचालकों के विरुद्ध 3 केस के सापेक्ष 19000 एवं अतिक्रमण करने पर एक केस के सापेक्ष का 5000 प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं गंदगी करने पर 3 केस के सापेक्ष 3500 जुर्माना वसूला गया एवं भविष्य में दोबारा गोबर को नालियों में बहाने पर नगर निगम द्वारा विधिक एवं दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी