Spread the love कलेक्ट्रेट परिसर में डैन्जर्स एडवेंचर्स एण्ड स्पोर्ट्स लांगेस्ट निश्चल मौर्य ने टीम के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से भेंट कर उन्हें तिरंगा झंडा प्रदान किया। टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि वह जनपद में प्रमुख चौराहा एवं स्कूलों में जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं राष्ट्र हित में विद्युत की खपत कम करने, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगे। टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि उनकी टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा कर अब तक 4 लाख 33 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की गयी। वह उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेंगे। जनपद में अभी वह संभल जिले से होकर पहुंचे हैं और अब तक 25 जनपदों की पैदल यात्रा कर चुके हैं। वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से भेंट कर उनसे आगे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। तदोपरान्त टीम के सदस्यों ने सूतमील चौराहे पर यातायात जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के बारे में परिवहन अधिकारियों के साथ लोगों को जागरूक किया। Post navigation सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में की पूजा, बाबा कालभैरव का आशीर्वाद भी लिया नये सत्र का शुभारंभ किया दाऊजी व रमन रेती धार्मिक यात्रा के भ्रमण के साथ