पदम भूषण डॉक्टर गोपालदास नीरज जी की पुण्य तिथि के अवसर पर रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने की।नीरज जी के चित्र पर नीरज जी के पुत्र मिलन प्रभात गुंजन,पुत्रवधू श्रीमती रंजना सक्सेना प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ,प्रबंधक सुभाष चंद्र सक्सेना केपी सोसाइटी के सचिव देवेंद्र सक्सेना डॉ. राकेश सक्सेना,मुकेश सक्सेना,प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार,डॉ डीके अस्थाना,आनंद प्रताप सिंह,योगेंद्र सिंह,प्रतिमा सक्सेना अविनाश चंद्र सक्सेना,दीप किशोर सक्सेना,सुनीता सक्सेना,संजीव कुदेशिया,संजीव सक्सेना,अरुण सक्सेना,कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नीरज जी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने नीरज जी के व्यक्तित्व पर चर्चा की और उनके साथ बिताए संस्मरणों को सुनाया। वक्ताओं ने कहा कि नीरज जी केवल कवि ही नहीं वह एक उच्च कोटि के इंसान भी थे वे सदैव लोगों की मदद करने में तत्पर रहते थे। उन्होंने इस कॉलेज को सदैव अपना सानिध्य प्रदान किया ।नीरज जी सदैव अपने जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस विद्यालय में आते थे उनकी अनेक यादें इस विद्यालय और प्रबंध समिति के साथ जुड़ी हुई है। अशोक सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कालेज प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है कि नीरज जी की स्मृति में कॉलेज के प्रांगण में संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि नीरज जी के जयंती के अवसर पर इस संग्रहालय का विधिवत उद्घाटन करा दिया जाए । कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश सक्सेना ने किया।