Spread the love

महानगर क्षेत्र के ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ बशीर रईस खान (सिटी हॉस्पिटल) व वरिष्ठ आई सर्जन ( सिटी केयर हॉस्पिटल) डॉक्टर जीशान रईस खान साहब के यहां रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ उक्त रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुआ। रोज़ा अफ्तार मै महानगर एवं प्रदेश व देश मै आपसी सौहार्द एवं अमन चेन की दुआ मांगी रिटायर्ड चीफ मैनेजर रईस खान , रिटायर्ड चेयरमैन जियोलॉजी डिपार्टमेंट प्रोफेसर के के गौरी , प्रोफेसर लुकमान , डॉक्टर समीर , गुलजार अहमद , इंजीनियर सिराज अहमद , साबिर राही , रियाजउद्दीन मलिक सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *