डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज धर्म समाज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज और प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्य ने सभी को भविष्य में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार व डॉ रेखा तौमर उपस्थित रहे। पुरस्कार ग्रहण करने वालों में अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, कनिष्क गर्ग, शिवानी सिंह, सुहानी, ज्योति कुमारी, नरेश, मेघा गौतम, भूमि श्री, तनु चौधरी, राज सिंह राना, अंशु कुमारी, शिवांगी वार्ष्णेय, आदित्य कुमार सिंह,राजीव कुमार आदि शामिल रहे।