Spread the love अलीगढ़ रामघाट रोड स्तिथ एक होटल में एक प्रेसवार्ता के दौरान शहर के दस से भी ज़्यादा संघठनों ने नामी डॉक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ विभव वार्ष्णेय को भाजपा द्वारा शहर के मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करने का निवेदन किया। अलीगढ़ की प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन (पीडीए) के सचिव डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने कहा की डॉ विभव वार्ष्णेय बहुत ही मिलनसार एवं सरल होने के साथ साथ एक निर्विवाद प्रत्याशी हैं। वह एक कुशल नेतृत्व देने की क्षमता भी रखते हैं।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सचिव डॉ अनूप कुमार ने बताया की डॉ विभव सदैव सभी की निस्वार्थ मदद करने को तत्पर रहते हैं। नीमा संस्था के डॉ विश्वामित्र आर्य ने जुझारु और संवेदनशील शख्शियत बताया। मानव कल्याण एक संकल्प संस्था के धर्मेंद्र रौनक ने बताया कि डॉ. विभव हमेशा ही मेहनत करने वालों को प्रोत्साहित करते हैंऔर अंत तक साथ निभाते हैं। युवा प्रतिष्ठा क्लब के अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ एवं सचिव अंकित प्रकाश ने डॉ. विभव की समाजसेवा के प्रति ऊर्जा का उल्लेख करते हुए साधुवाद दिया। लक्ष्मी वेलफेयर सोसाइटी के डॉ. डीके वर्मा ने बताया की डॉ विभव वार्ष्णेय ने 200 से भी ज़्यादा टीबी के मरीज़ों को गोद लेकर पोषण देनेका कार्यकिया। प्रेस वार्ता में देहदान संस्था के डॉ. डीके वर्मा, राष्ट्रीय सवर्ण वाहिनी के डॉ. निखिल शर्मा, आईसीए संजीव गिरी, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. राजीव वार्ष्णेय, डॉ. सुनील मित्तल, डॉ. यूएस वार्ष्णेय, डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ, डॉ. सुवेक वार्ष्णेय, डॉ. नीलेश मित्तल आदि मौजूद रहे। Post navigation आई आई एम टी अलीगढ़ के जीवन विज्ञान संकाय द्वारा हिमाचल प्रदेश में 5 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का किया आयोजन पर्यावरण की रक्षा :-एक परोपकार की परम्परा