
वार्ष्णेय युवा संगठन उदय की मैंगो पूल पार्टी का आयोजन किया गया तपती गर्मी से राहत के लिए वार्ष्णेय युवा संगठन उदय की इकाई द्वारा सोमवार को सायं 5:30 बजे से मैंगो पूल पार्टी का आयोजन किया गया। पूल पार्टी का आयोजन खैर रोड स्थित कोको स्प्लैश पूल पर किया गया। पूल पार्टी के पश्चात लजीज व्यंजन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य संयोजक की भूमिका में भरत गुप्ता रहे व सह संयोजक अंकित वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता, लवनीश अटल, आशीष वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता, पंकज वार्ष्णेय,यश जलाली, सुमित वार्ष्णेय, आदि रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिलिंद वार्ष्णेय, लव गुप्ता, लकी बालाजी, भरत गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू , गौरव एल्ड्रॉप, लकी गुप्ता, दीपांशु वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, सौरभ कैपिटल, गुंजीत वार्ष्णेय, चंकी वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, भूपेंद्र गुप्ता, मनीष मैक्स, राजा पीएल, अभिषेक जॉर्डन, सुमित साइंटिफक, अनुज गुप्ता, अंकुर सिल्सन, प्रेरित गुप्ता, शुभम कंबल, राहुल गुप्ता, आशीष वार्ष्णेय, शुभम राज, लकी मलानी, सुमित बालाजी, मनीष नीलगिरी, नमन वार्ष्णेय, आदि रहे।